पैसों को लेकर यह सुझाव नहीं माना तो उठाना पड़ सकता है नुकसान
प्रत्येक इंसान का अपने कमाए गए पैसों पर पूरा अधिकार होता है और यह सुझाव दिया जाता है कि अपने पैसों की जिम्मेदारी खुद लें। अगर आपकी कमाए गए पैसों पर किसी और का अधिकार होता है तो यह आपके लिए नुकसान का कारण बन सकता है। हर इंसान को मुसीबत से बचने के लिए अपने जीवन में इस नियम को लागू जरूर करना चाहिए। उसे अपने पैसों की जिम्मेदारी और जानकारी किसी भी दूसरे व्यक्ति को नहीं देनी चाहिए।
लड़की के साथ हुई यह दिक्कत
दरअसल एक मामला सामने आया है जिसमें यह बात सही साबित होती दिख रही है। यह घटना ताइवान की है। एक लड़की ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि वह पिछले 12 सालों से सैलरी का बड़ा हिस्सा अपनी मां को दे रही थी। उसे लग रहा था कि मां उसके पैसों को जमा करती होगी और अब तक 70 से 75 लाख रुपये हो चुके होंगे।
उम्मीदों पर फिरा पानी
लड़की के ऊपर शादी, कार लोन, होम लोन समेत कई तरह के पैसे चुकाने हैं। लेकिन उसकी मां ने सारे पैसों को खर्च कर दिया है और मात्र डेढ़ लाख रुपये ही बचा रखे हैं। मां के इस व्यवहार से वह बहुत दुखी है लेकिन उसने यह भी कहा है कि मां ने बाकी पैसों का क्या किया यह पूछने की हिम्मत नहीं है।