आज ही हो जाएं सावधान
अगर आपके घर में बाइक स्कूटी या वाहन है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। एक छोटी सी लापरवाही आपको जेल के साथ भारी जुर्माना चुकाने पर मजबूर कर सकती है। हालांकि ये गलती बेहद मामूली पड़ती है और लोग उस पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं लेकिन जब सजा मिलती है तब उन्हें पता चलता है कि उनसे कितनी बड़ी गलती हुई है।
मोटरसाइकिल, एक्टिवा, आदि वाहन होना आम
आजकल करीब सभी घर में मोटरसाइकिल, एक्टिवा, आदि वाहन होते ही हैं। किसी घर में यह वाहन होना सामान्य बात है। इन वाहनों का इस्तेमाल जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस है वह तो करता ही है लेकिन घर की वह नाबालिग बच्चे जिनके पास ना तो driving लाइसेंस होता है और ना ही वाहन चलाने की प्रॉपर ट्रेनिंग, वह भी इन वाहनों को निकाल कर चल देते हैं। हो सकता है कि आज तक आप इन बच्चों को ना रोकते हो, लेकिन आज ही यह आदत अपने अंदर डाल लें।
नाबालिक बच्चों को न दें गाड़ी की चाबी
अपने घर के नाबालिग बच्चों को कभी भी इन वाहनों के इस्तेमाल की अनुमति न दें। ऐसे बच्चे सड़क पर अपने साथ-साथ दूसरों के लिए खतरा होते हैं। इसके अलावा वाहन चालक को सभी यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके वाहन का चालान कटा है कि नहीं तो https://echallan.parivahan.gov.in की मदद से सकते हैं। यहां पूछी गई आवश्यक जानकारी भरने के बाद आपको डिटेल मिल जायेगा। अगर चालान है तो https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन चालान भर सकते हैं।
इतना लगेगा जुर्माना
बच्चों की गलती पर अभिभावक को ही दोषी माना जायेगा। 3 साल की कैद के साथ 25,000 रूपये जुर्माने आदि की सजा दी जाएगी। ओवरलोडिंग होने पर 2,000 रूपये और प्रति अतिरिक्त टन पर 1,000 रूपय और 20,000 रूपये और प्रति अतिरिक्त टन पर 2,000 रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा। बीमा के बिना ड्राइविंग करने पर एक से दो हजार रुपया कटेगा।