एक सैंपल में bird flu पॉजिटिव आया है

सोमवार को The Delhi Animal Husbandry Department ने जानकारी देते बताया कि भोपाल के एक लेबोरेटरी में भेजे गए एक सैंपल में bird flu पॉजिटिव आया है। मंत्रालय ने कहा कि जो सैंपल भोपाल भेजा गया था वह पॉजिटिव आया है।

सैंपल भेजा गया था पिछले सप्ताह

बता दें कि पिछले सप्ताह ही Bhopal’s National Institute of High Security Animal Disease में सैंपल भेजा गया था। दिल्ली के अलावा Kerala, Rajasthan, Madhya Pradesh, Maharashtra, Himachal Pradesh, Haryana, Gujarat, और Uttar Pradesh में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में अफवाहों से बचने की भी जरूरत है।

राज्यों को इस बाबत तैयार रहने को कहा गया है

इससे बचने का सबसे मददगार तरीका है साफ़ सफाई रखना और इससे बचाव के लिए दिए गए सभी नियमों का पालन करना। साथ ही live bird markets, zoos और poultry farms पर उचित देखभाल होना आवश्यक है। सभी राज्यों को इस बाबत तैयार रहने को कहा गया है। PPE kits आदि सभी जरुरी समानों को जुटाने की बात कही गयी है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment