स्कॉटलैंड गवर्नमेंट की तरफ से नए दिशानिर्देश दिए गए हैं
दुबई से स्कॉटलैंड जाने वाले यात्रियों के लिए स्कॉटलैंड गवर्नमेंट की तरफ से नए दिशानिर्देश दिए गए हैं। ऐसा कहा गया है कि नए कोरोना स्ट्रेन के फैलाव को देखते हुए 11 january सुबह चार बजे से दुबई से स्कॉटलैंड आने वाले यात्रियों को 10 दिन का क्वारंटाइन होना होगा।
3 january के बाद से दुबई से स्कॉटलैंड जाने वाले यात्रियों को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है
साथ ही 3 january के बाद से दुबई से स्कॉटलैंड जाने वाले यात्रियों को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। स्कॉटलैंड के ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी Michael Matheson ने ट्विटर के जरिए कहा कि पूरी दुनिया में फ़ैल रहे इस कोरोना स्ट्रेन को रोकना जरुरी है। साथ ही बेवजह यात्रा से बचने की अपील भी की गई है।
1.9 million लोगों की जान जा चुकी है Sars-Cov-2 virus से
बताते चलें कि लगभग 90 million से भी ज्यादा लोग Sars-Cov-2 virus से पीड़ित हैं और 1.9 million लोगों की जान जा चुकी है। Europe में फिर से सारी पाबंदिया लगायी जा रहीं हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मौत के मुँह से बचाया जा सके।