डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी DGCA ने शेड्यूल इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट पर जारी पाबंदी को बढ़ाने का फैसला किया है. अब 30 जून तक भारत से और भारत के लिए, इंटरनेशनल फ्लाइट की सेवा बंद रहेगी. हालांकि इंटरनेशनल कार्गो प्लेन को इसके दायरे से बाहर रखा गया है. एयर बबल के तहत जिन देशों के लिए हवाई सेवा को खोला गया है, उस पर भी इस आदेश का कोई असर नहीं होगा.
इससे पहले शेड्यूल इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस को 31 मई तक सस्पेंड करने का फैसला लिया गया था. वंदे भारत मिशन और ट्रैवल बबल के अंतर्गत जारी विमान सेवा पर इसका कोई असर नहीं होगा. ये हवाई सेवा जारी रहेगी.
— DGCA (@DGCAIndia) May 28, 2021
कोरोना संकट के बीच सरकार ने 23 मार्च 2020 को ही शेड्यूल कमर्शियल फ्लाइट की सेवा पर रोक का आदेश जारी किया था. हालात कंट्रोल में नहीं होने के कारण 14 महीने से इस सेवा पर रोक जारी है. हालांकि इस दौरान वंदे भारत मिशन और एयर बबल के तहत अलग-अलग देशों के साथ हवाई सेवा दोबारा स्थापित किए गए. अप्रैल में कोरोना की नई लहर के बाद दर्जनों देशों ने भारत के साथ एकबार फिर से हवाई सेवा को तात्कालिक रोक दिया है.