यूरोपीय संघ (ईयू) के सदस्य देश इटली ने भी कोरोनारोधी कोविशील्ड को मान्यता दे दी है। अब इस वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोग ग्रीन पास के पात्र होंगे और बिना रोकटोक इटली आ जा सकेंगे।
रोम स्थित भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट में कहा कि यह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और उनके इतावली समकक्ष राबटरे स्पेरांजा के बीच जी20 स्वास्थ्य मंत्रियों के बीच बैठक का नतीजा है।
इससे पहले बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इटली के अपने समकक्ष लुइगी डि माओ के साथ बातचीत में वैक्सीन की मान्यता और यात्र संबंधी चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की थी। इस समय इटली के विदेश मंत्री जी20 के अध्यक्ष हैं।
समाचार एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक इटली को मिलाकर अब तक ईयू के 19 देशों ने सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया की वैक्सीन कोविशील्ड को मान्यता दे चुके हैं।
एक बयान में कहा गया है कि विदेश मैं भारतीय वैक्सीन बड़ी समस्या नहीं है बल्कि भारतीय वैक्सीन का बनने वाला सर्टिफिकेट कार्ड को लेकर कई देशों में असमंजस है. जहां तक बात करें सऊदी अरब की तो अब भारतीय प्रतिनिधिमंडल लगातार सऊदी अरब के प्रतिनिधिमंडल से विचार-विमर्श पर आगे बढ़ रहा है कि भारतीय अपने स्वदेशी वैक्सीन के साथ कैसे सऊदी अरब में सीधे तौर पर दाखिल हो सकते हैं.