पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई हरियाणा की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा का भागलपुर कनेक्शन सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी हरकत में आ गई है। सूत्रों के अनुसार, ज्योति का संपर्क भागलपुर के नाथनगर निवासी एक यूट्यूबर से था, जिससे उसने भागलपुर आने से पहले और बाद में कई बार बातचीत की थी।
📱 तकनीकी जांच में बड़ा खुलासा
जांच में सामने आया है कि ज्योति और यूट्यूबर के बीच बातचीत मोबाइल के माध्यम से हुई थी। सुरक्षा एजेंसियों ने दो मोबाइल नंबरों की सत्यता की जांच के लिए भागलपुर पुलिस को भेजा है। साथ ही पुलिस सीडीआर (Call Detail Record) की भी गहनता से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यूट्यूबर कौन है और उसकी भूमिका क्या रही।
🏨 होटल में ठहराव और बड़ी मस्जिद की विजिट
सूत्रों के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा 2023 के सावन के पहले दिन भागलपुर आई थी और सुल्तानगंज के एक होटल में रुकी थी। वहां से वह एक युवक के साथ सुल्तानगंज स्थित बड़ी मस्जिद गई थी, लेकिन इस दौरे का कोई ब्लॉग उसके यूट्यूब चैनल पर नहीं है। पुलिस ने होटल प्रबंधन से पूछताछ की है और सभी होटलों को सख्त निर्देश दिया है कि बिना उचित पहचान और सत्यापन के किसी को भी कमरा न दें।

🛕 श्रावणी मेला से पहले सतर्क हुई पुलिस
ज्योति के गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने श्रावणी मेला 2025 को लेकर अभी से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करना शुरू कर दिया है। अजगैबीनाथ मंदिर और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और मंदिर क्षेत्र में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। खुद एसएसपी पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
🇮🇳 देशभर में सक्रिय थी ज्योति, हर मंदिर की हो रही जांच
बताया जा रहा है कि ज्योति मल्होत्रा भारत में जिन-जिन मंदिरों में गई थी, वहां भी सुरक्षा एजेंसियां स्थानीय पुलिस के सहयोग से जांच कर रही हैं। ज्योति को हिसार (हरियाणा) से सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया था, उस पर पाकिस्तान की एजेंसियों को भारत से जुड़ी खुफिया जानकारियां साझा करने का गंभीर आरोप है।




