मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क पर गाड़ियों की फर्राटेदार रफ्तार का सपना अब मई से हकीकत बनने जा रहा है। निर्माण एजेंसी को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने पांच महीने का एक्सटेंशन दिया है, जिससे अब मई 2024 तक सड़क का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। दुर्गा पूजा के बाद काम में तेजी लाई जाएगी और अगले सात महीनों में यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। इससे भागलपुर और आसपास के जिलों के लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
ग्रीन प्रोजेक्ट पर लगा था ब्रेक
अगस्त में भू-अर्जन और फ्लाईऐश की कमी के कारण इस ग्रीन प्रोजेक्ट का काम रुक गया था। एनटीपीसी से फ्लाईऐश की सप्लाई नियमित रूप से नहीं हो पा रही थी, जिससे निर्माण कार्य धीमा हो गया। निर्माण कंपनी ने समय बढ़ाने की मांग की थी, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। हालांकि, दिसंबर तक प्रोजेक्ट पूरा होना था, लेकिन अब एक्सटेंशन के बाद मई 2024 तक काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
60% काम भी नहीं हुआ पूरा
करीब 5474 करोड़ रुपये की लागत से बन रही इस सड़क का अब तक 60 प्रतिशत काम भी पूरा नहीं हो पाया है। प्रोजेक्ट की शुरुआत दो साल पहले हुई थी और इसे दो साल में पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन अब इस काम में ढाई साल का समय लगेगा।
तीन हिस्सों में हो रहा काम
भागलपुर में फोरलेन सड़क का निर्माण खड़िया गांव से मिर्जाचौकी तक तीन हिस्सों में बंटा हुआ है। कुल 97 किलोमीटर की इस सड़क के निर्माण में पहले भू-अर्जन की दिक्कतें आईं और उसके बाद फ्लाईऐश की आपूर्ति में बाधा आई, जिससे काम काफी प्रभावित हुआ।
फ्लाईऐश की कमी बनी चुनौती
सड़क निर्माण के लिए 53 लाख क्यूबिक मीटर फ्लाईऐश की जरूरत है, जिसके लिए प्रतिदिन 1000 से 1200 गाड़ियों की जरूरत होती है। लेकिन सप्लाई की स्थिति इतनी खराब रही कि सिर्फ 50 गाड़ियां ही रोज आ पा रही थीं। इस कमी ने प्रोजेक्ट के काम में देरी कर दी।
24 किलोमीटर सड़क हो चुकी तैयार
रसलपुर से मिर्जाचौकी तक के 37 किलोमीटर में से अब तक 24 किलोमीटर सड़क बन चुकी है, लेकिन अभी भी कुछ जगहों पर जमीन अधिग्रहण बाकी है। इसके चलते निर्माण कार्य में अड़चने बनी रहीं।
क्या मिलेगा फायदा? मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन के पूरा होने से भागलपुर और आसपास के जिलों के लोगों को आवाजाही में बड़ी राहत मिलेगी। जाम की समस्या खत्म होगी और यात्रियों का समय भी बचेगा।