भारत ने भी कर दिया उल्टा जवाब, सब को रोका airport पर ही
ब्रिटेन से आने वाले सभी हवाई यात्रियों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। सोमवार दोपहर तक अलग-अलग तीन विमानों से ब्रिटेन से यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआइ) हवाईअड्डे पर पहुंचे करीब 700 यात्रियों की पहले आरटीपीसीआर जांच की गई। बाद में होम क्वारंटाइन किए गए यात्रियों में भारतीयों के साथ-साथ ब्रिटिश नागरिक भी शामिल हैं।
सोमवार को एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर व अन्य पहलुओं पर निगरानी रखने के लिए दिल्ली सरकार की एक टीम तैनात रही। यह टीम भारत पहुंचने वाले लोगों का पूरा रिकार्ड रख रही है। उनका भारत में पता और रुकने की जगह का रिकार्ड रखा जा रहा है। टीम सुनिश्चित कर रही है कि एयरपोर्ट पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जाए।
दरअसल, ब्रिटेन की सरकार ने भारत में जारी होने वाले कोरोनारोधी वैक्सीन प्रमाण पत्र को अब तक मान्यता नहीं दी है। भारत ने इसमें छूट की मांग की थी, लेकिन ब्रिटेन ने ऐसा नहीं किया तो भारत ने भी सख्ती बढ़ा दी है।