भारत में प्रयोग होने वाले एंड्रॉयड फोन के ऊपर नए दिशानिर्देश के अंतर्गत बदलाव जल्द किए जाने वाले हैं. सरकार की तरफ से तैयार की गई है स्पेशल रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम ने भारत में प्रयोग हो रहे एंड्राइड मोबाइल फोन को लेकर नया रणनीति तैयार कर लिया है. नए नियम के अंतर्गत एंड्रॉयड फोन पर इस्तेमाल हो रहे OS को अब जरूरी नियम मान्य होंगे.
ऐसे बदल जाएगा भारतीय ANDROID OS.
भारत में इस्तेमाल होने वाले phone में Android OS पर अब पहले से वैसे APP नहीं रह पाएंगे जो यूजर के चाहने पर भी UNINSTALL नहीं किए जा सकते हैं. चीन से संबंध रखने वाले सारे मोबाइल कंपनियों के OS की जांच की जाएगी कि उसमें कोई Snooping APP तो नहीं है.
लोगों के मोबाइल में क्या बदलेगा फीचर.
जहां तक सामान्य लोगों के मोबाइल में फीचर बदलने की बात है तो अब लोगों को यह अधिकार होगा कि वह से उन सारे मोबाइल एप्लीकेशन को अपने डिवाइस से हटा सकेंगे जिसको मैन्युफैक्चरर कुछ इस तरीके से सेट करके देता है कि लोग चाह करके भी उसे नहीं हटा पाते हैं.
कब से शुरू हो जाएगा यह फीचर.
इस नए नियम के रोल आउट होने की अभी अंतिम तिथि जारी तो नहीं की गई है लेकिन इस सिस्टम को अगले 6 महीने के भीतर भारतीय उपभोक्ताओं के लिए लांच किया जा सकता है. इसी क्रम में BHARATOS भी लोगों के मोबाइल पर जल्दी उपलब्ध हो जाएगा.