DUBAI में भी कर्मचारियों को मिली घर से काम की अनुमति
बुधवार को यूएई प्रेसिडेंट महामहिम Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan ने रमजान के दौरान शुक्रवार को 70 फीसदी फेडरल गवर्नमेंट कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की इजाजत दे दी है। इसी कड़ी में दुबई क्राउन प्रिंस Sheikh Hamdan bin Mohammed bin Rashid Al Maktoum ने भी दुबई सरकारी कर्मचारियों के लिए वही निर्देश दे दिए हैं। यानी कि अब दुबई सरकारी कर्मचारियों को भी रमजान के दौरान शुक्रवार को घर से काम करने की अनुमति होगी।
बताते चलें कि Dubai Government Human Resources Department (DGHR) ने कहा है कि रमजान के दौरान वर्किंग आवर सोमवार से गुरुवार तक 9am से लेकर 14:30pm तक रहेगा। वहीं शुक्रवार को यह वर्किंग आवर 9am से लेकर 12pm तक होगा।
जरूरत के हिसाब से तय किया जा सकता है समय
इसके अलावा DGHR ने यह भी कहा है कि सरकारी संस्थान कानून के मुताबिक कर्मचारियों को रमजान के दौरान फ्लेसिबल वर्किंग आवर में काम करने की अनुमति दी गई है। सरकारी संस्थान के 70 फीसदी कर्मचारी रमजान के दौरान शुक्रवार को घर से ही काम करेंगे।