- महिला को 5 साल जेल की सजा सुनाई
बहरीन कोर्ट ने ड्रग्स के लेन देन का कारोबार कर रही महिला को 5 साल जेल की सजा सुनाई।और साथ में first major criminal court ने BD2,000 जुर्माना भरने का आदेश सुनाया।
- बहरीन के ही रहने वाले को ड्रग्स लेने के जुर्म में पकड़ा गया
आपको बता दें, दो औरतें, जो कि थाई निवासी है और दो पुरुष जो बहरीन के ही रहने वाले को ड्रग्स लेने के जुर्म में पकड़ा गया। आपको बता दूँ महिला को उसके अपार्टमेंट में पकड़ा गया।
- सजा के बाद बहरीन से निकाल भी दिया जाएगा
कोर्ट ने ड्रग्स लेने के आरोप में दोनों औरतों को 6 महीने की जेल और प्रत्येक को BD100 का जुर्माना की सजा सुनाई। यही नहीं उन दोनों को सजा के बाद बहरीन से निकाल भी दिया जाएगा।GulfHindi.com