नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल बीएचयू में नौकरी की वैकेंसी निकाली गई है। इस बात की जानकारी दी गई है कि बीएचयू में जो कोर्स पर टीचर की भर्ती की जानकारी दी गई है। इसमें 19 टीचिंग एसोसिएट और टीचिंग असिस्टेंट की भर्ती कराई जाएगी।
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
बता चलें कि इच्छुक उम्मीदवार 21 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वालों को सबसे पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा फिर उन्हें इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर मेल भेजकर बुलाया जाएगा। टीचिंग एसोसिएट के लिए पीएचडी होना जरूरी है वहीं और असिस्टेंट पद के लिए आवेदक का पीजी होना जरूरी है।
आवेदकों के लिए बता दें कि विधि संकाय में जनरल की पांच सीट, ओबीसी की दो और अनुसूचित जाति की एक सीट पर भर्ती की जाएगी। कंप्यूटर साइंस में आवेदन कर रहे युवा का एमएससी, एमटेक और एमसीए पास होना जरूरी है। अपनी योग्यता के आधार पर आवेदक आवेदन कर सकते हैं।