बिहार सरकार ने लाँच किया कुशल श्रमिक ऐप
बिहार सरकार ने बिहार में रोजगार के लिए नया विकल्प चलता है, बिहार सरकार ने बेरोजगार श्रमिकों के लिए एक नया वेब एप्लीकेशन तैयार किया है जिससे एक क्लिक में आप रोजगार पा सकते हैं। इस वेब एप्लीकेशन में बिहार में चल रहे तमाम उद्योगों के निर्माण एवं जहां भी लोगों की आवश्यकता है उन रिक्तियों को प्रदर्शित किया जा रहा है।
HR भी दर्ज कर सकते है अपनी रिक्तियों
इस वेबसाइट का नाम बिहार है तैयार डॉट इन रखा गया है biharhaitiyar.in रख गया है। इस वेब एप्लीकेशन का एंड्रॉयड एवं IOS एप्लीकेशन भी उपलब्ध कराया गया है। इस वेबसाइट / ऐप पर सिर्फ आप रोजगार ही नहीं बल्कि, अगर आप किसी कंपनी के एचआर हैं तो अपने रिक्तियों को भी इस वेबसाइट / ऐप पर कर सकते हैं जिसको देखकर उससे संबंधित लोग रोजगार के लिए अप्लाई करेंगे।
बिहार सरकार का मुख्य लक्ष्य अपने नागरिकों की वापसी
बिहार सरकार का मुख्य लक्ष्य बिहार से बाहर टेक्सटाइल एवं लीटर क्षेत्र के अनुभवी कारीगरों को वापस लाना है, इसलिए इस वेब एप्लीकेशन / ऐप का यह मुख्य मकसद है कि अगर आप भी टेक्सटाइल या लीटर क्षेत्र के अनुभवी कारीगर हैं एवं बिहार वापस लौटना चाहते हैं तो बिहार में लग रहे नए उद्योगों को अनुभवी कारीगरों की जरूरत है ऐसे कारीगर अपना आवेदन बिहार है तैयार डॉट इन वेबसाइट यानी कुशल श्रमिक एंड्रॉयड/ IOS ऐप पर भेज सकते हैं।