बिहार में कम रोजगार के अवसर के कारण थे परेशान
बिहार से ज्यादातर युवक या फिर तो विदेशों में या फिर बड़े शहरों में जाकर काम करते हैं। बिहार में रोजगार की खस्ता हालत के कारण युवाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन उन्ही में ऐसे भी युवा शामिल है जो अपनी बुद्धि लगाकर लाखों की कमाई कर रहे हैं, जिसमे तनवीर कमर फैजी का नाम शामिल है। हालांकि, दरभंगा के तनवीर कमर फैजी नौकरी की तलाश में मुंबई गए थे। मुंबई में उन्हें 10 से 14 हज़ार रुपए की नौकरी मिली लेकिन वह कभी उससे संतुष्ट नहीं हो पाए।
उनके मन में हमेशा कुछ बड़ा करने की चाहत थी। इस समय वह एक लेदर फैक्ट्री में काम करने वाले कामगारों के साथ रहते थे और उनसे बातचीत में पता चला कि इस क्षेत्र में काफी स्कोप है। लेकिन खराब आर्थिक स्थिति के कारण इसमें कूदने की उनकी हिम्मत नहीं हुई।
रिश्तेदारों से ₹100000 कर्ज लेकर शुरू किया काम
काफी सोच विचार कर उन्होंने रिश्तेदारों से ₹100000 कर्ज लेकर काम शुरू किया। शुरुआत में वे धारावी से कच्चा माल मंगवा कर लेदर बैग बनाते थे। खुशकिस्मती से पासपोर्ट रिन्यूअल के दौरान पासपोर्ट ऑफिस में उनकी मुलाकात गो ब्रांड नामक कंपनी के अकाउंटेंट से हुई और उन्हें 10 लाख रुपए का ऑर्डर मिला।
हिम्मत नहीं हारी
उनका बिजनेस बढ़ने लगा और 2016 में इसका सालाना टर्नओवर एक से डेढ़ करोड़ को पार करने लगा। हालांकि कोरोना महामारी के दौरान का बिजनेस पूरी तरह से ठप हो चुका था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। अब उन्हें अल्फा डिजिटल और सन फार्मा जैसी कंपनियों के ऑर्डर मिलते हैं, फिर से कंपनी का टर्नओवर ₹1 करोड़ सालाना पहुंच चुका है। उन्होंने अपनी मेहनत के बल से कंपनी को फिर से जिंदगी प्रदान की है।