डरावना रूट नंबर 666 (Highway 666)
अमेरिका की रूट नंबर 666 (Highway 666) के बारे में जानकर सभी लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं। लोगों के लिए इससे जुड़ी जानकारियां हैरान कर देने वाली है। हालांकि इसका नाम अब 491 रख दिया गया है लेकिन लोग इस सड़क को ‘डेविल्स रोड या द डेविल्स हाई-वे’ (The Devil’s Highway) कहकर बुलाते थे। आइए जानते हैं इसका रहस्य क्या है?
महिला मांगती थी लिफ्ट
कई लोगों ने बताया कि हाईवे पर एक महिला लिफ्ट मांगती थी। बीच हाईवे पर लिफ्ट मांगती हुई महिला को कोई भी ना नहीं कह पाता था। महिला की कार में बैठते ही कार गायब हो जाती थी और फिर बहुत देर बाद कार नजर आती थी। कार में बैठे लोगों को याद नहीं रहता था कि महिला ने उनके साथ क्या किया या फिर उस दौरान वह कहां थे।
काले रंग की शैतानी पीएर्से-एरो रोडस्टर कार
बताया जाता है कि साल 1930 में एक दिन इस सड़क से काले रंग की पीएर्से-एरो रोडस्टर कार गुजर रही थी, सब कुछ ठीक था लेकिन अचानक वह कार गायब हो गई। इस कार का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। ऐसा भी कहा जाता है कि हाईवे पर जिसको यह कार दिखती है उसका एक्सीडेंट होना निश्चित है।
बीच हाईवे पर कुत्ता कैसे पहुंचा, क्या कोई शैतानी ताकत है?
इस पर चलती हुई कई गाड़ियां गायब हो गई और लोग इस पर जाने से बचने लगें। यह भी कहा जाता है कि दो मोटरसाइकिल सवार के दोनों हाथ कुत्तों ने खा लिया था और तीसरे के चेहरे को चबा लिया था। हालांकि हाईवे पर कुत्ता कैसे गया इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है लेकिन लोगों का मानना है कि यह सब शैतानी ताकतों का कारनामा है।
नंबर बदलने की मांग
लोगों को लगता था कि हाईवे को पहले जो नंबर दिया गया है वह मनहूस है। इसे बदलने की मांग को स्वीकार कर इसका नाम 2013 में बदलकर 491 रख दिया गया है। अब इस हाईवे पर हादसे बहुत कम होते हैं और इस तरह की ताकतों का रहस्य इंसानी समझ से बाहर है।