बिहारी की चमकी किस्मत
आपने कभी न कभी dream11 पर टीम बना कर क्रिकेट मैच जरूर खेला होगा। हो सकता है इसके लिए बड़ों से डांट पड़ती हो या बाद में समय बर्बाद होने का अफसोस होता हो। लेकिन क्या वाकई में इसमें समय देकर कुछ हासिल किया जा सकता है। आइए इसका जवाब सौरभ के अनुभव और उनके dream11 सफर से जानते हैं।
dream11 पर ही खेल कर करोड़पति बन गए
बिहार के सौरभ कुमार dream11 पर ही खेल कर करोड़पति बन गए हैं। सौरभ के साथ-साथ उनके परिवार वाले खुशी से झूम रहे हैं। वह आरा जिले के ठाकुरी गांव के निवासी हैं। अभी फिलहाल वह ग्रेजुएशन कर रहे हैं और क्रिकेट में रुचि के कारण खुद को dream11 पर खेलने से नहीं रोक पाते हैं।
70 लाख आ चुके हैं अकाउंट में
सौरभ ने सूर्य कुमार यादव, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, गेंदबाज उमेश यादव समेत कई क्रिकेटरों पर अपनी किस्मत आजमाई थी। इसी दौरान उन्हें 1 करोड़ जीतने का मैसेज आया। उनके खाते में करीब 70 लाख रुपये आ चुके हैं और करीब 30 हजार टैक्स में कटें हैं।
हाल ही में करोड़पति बने ऑटो ड्राइवर पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, पूरा परिवार जीत पर करने लगा अफसोस
https://gulfhindi.com/indian-auto-driver-won-25-crore-lottery/