तेल नहीं पानी से जलता है यह दिया
क्या आपने कभी बिना तेल के जलने वाले दीए की कल्पना की है? हो सकता है तेल की महंगाई की स्थिति में कभी न कभी आपके मन में यह ख्याल जरूर आया होगा कि काश ऐसा भी दीया मिलता जो पानी से चलता। लेकिन तुरंत इस ख्याल को झटक आप मुस्कुरा दिए होंगे क्योंकि ये महज कल्पना की बात लगती है। लेकिन बताते चलें कि आप जिस चीज की भी कल्पना करते हैं वह मुमकिन है। हालांकि, इसके लिए मेहनत जरूर पड़ती है।
तेल से नहीं बल्कि पानी डालने से जलते हैं दिए
मार्केट में ऐसे दीए मौजूद हैं जो तेल से नहीं बल्कि पानी डालने से जलते हैं। इस दीए के आपको तेल नहीं पानी डालना है और यह जल उठेगा। पानी निकालते ही दीया बुझ जाता है। पटना के थोक मार्केट मच्छरहट्टा में यह दीया आसानी से मिल जाता है जिसे दिल्ली से लाया गया है। लोगों में इसकी खूब मांग है और सवा लाख पैकेट बिक चुके हैं।
300 रुपए है कीमत
लेकिन असल बात यह है कि यह दीया सेंसर और बैटरी से चलता है। सेंसर पर पानी या हांथ लगते ही दीया जल उठता है। लोगों को लगता है कि दीया पानी से जला है। एक पैकेट का दाम करीब करीब 300 रूपए पड़ता है और एक पैकेट में 12 पीस दिए होते हैं। एक दीए की कीमत करीब 25 रुपए है।