बैन के बावजूद भी करते हैं एंट्री की कोशिश
खाड़ी देशों में काम पर जाने वाले कामगार कभी कभी ऐसी गलती कर बैठते हैं जिसकी वजह से उन्हें वहां पर बैन कर दिया जाता है। बैन के बाद उन्हें एंट्री की अनुमति नहीं होती है। हालांकि, कई लोग ऐसे होते हैं जो बैन के बावजूद भी एंट्री की कोशिश करते हैं।
एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें भारतीय युवक बैंक के बावजूद भी संयुक्त अरब अमीरात में एंट्री की कोशिश करते हुए पाया गया है।
क्या है मामला?
दरअसल, 42 वर्षीय Kondaswamy Agaiah Tammichetti नामक व्यक्ति को शारजाह में वर्ष 2019 में लेबर लॉ के उल्लंघन मामले में ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था।
लेकिन 9 जून को वह नए पासपोर्ट के साथ दुबई एयरपोर्ट पहुंचा जहां check-in के दौरान उसे अधिकारियों ने पकड़ लिया। आरोपी ने नए पासपोर्ट पर अपना नाम, उम्र, जन्मतिथि और पता भी बदल लिया था।
कैसे पकड़ा गया?
आरोपी ने तो पासपोर्ट पर सभी डिटेल को बदल लिया था लेकिन उसकी फोटो पुराने फोटो से मैच कर गई जिसके बाद अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया और 13 जून को भारत डिपोर्ट कर दिया।