बाजार के जबरदस्त शुरुआत के बावजूद आज निफ्टी चुका है और 100 अंक बाजार खुलने से लेकर अब तक नीचे जा चुका है. आज बाजार 18873 अंक पर खुला लेकिन बाजार खबर लिखे जाने तक 18771 अंक पर ट्रेडिंग कर रहा था और कुल गिरावट 0.3% की हो चुकी थी.
100 अंकों से ज्यादा इस गिरावट में रिलायंस का बड़ा हाथ रहा है जो कि खबर लिखे जाने तक 1% तक गिर चुका था। विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह गिरावट जारी है और जल्द ही भारतीय बाजार वैश्विक बाजार के मजबूती के जैसे ही अपना all-time हाई पर हो सकता है।
अदानी ग्रुप से अडानी इंटरप्राइजेज 1.6 प्रतिशत दर्ज किया। वही अदानी टोटल गैस में 1% से ज्यादा का गिरावट दर्ज किया।
कोटक महिंद्रा बैंक में 1.9% गिरावट दर्ज किया तो वही एक्सिस बैंक में 1.77% का गिरावट दर्ज किया है इंडसइंड बैंक ने भी 1.39% कर दिया है। आईसीआईसीआई बैंक ने भी 1.3% का गिरावट दर्ज किया है।
अगर गिरे हुए बाजार में आपको शेयर खरीदना चाहते हैं तो आप ऐसी स्थिति में niftybees को खरीद सकते हैं जोकि बाजार उठने के साथ ही निफ्टी के समकक्ष ऊपर जाता है और यह एक इंडेक्स फंड है।