BMW iX1 Launched in India: बीएमडब्ल्यू कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में अपनी iX1 इलेक्ट्रिक गाड़ी को लॉन्च कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की क्लेम ड्राइविंग रेंज 417 किलोमीटर से लेकर 440 किलोमीटर के बीच है. इस गाड़ी में डबल मोटर सेटअप ऑफर किया गया है ऑल व्हील ड्राइव (AWD) के साथ।
BMW iX1 Launched in India: 6.3 घंटे में फुल चार्ज
इस गाड़ी को फुल चार्ज होने में 6.3 घंटे का समय लगेगा, अभी यह गाड़ी सिर्फ फुली लोडेड xDrive30 वेरिएंट में ही ऑफर की जा रही है. इस गाड़ी की सीटिंग कैपेसिटी 5 लोगों की है और इस गाड़ी में इंटीग्रेटेड 10.25 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्पले और 10.7 इंच की इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले टेक्नोलॉजी के साथ।
कीमत 66.90 लाख रुपए से शुरू
इस गाड़ी की कीमत 66.90 लाख रुपए से शुरू है और इस गाड़ी के इंटीरियर में एंबिएंट लाइटिंग, एक्सटीरियर में पैनोरमिक सनरूफ, इंटीरियर में 12 स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम और इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट सीट दी गई है मेमोरी और मसाज फंक्शन के साथ और गाड़ी में 66.5 किलोवाट आवर (kWh) की बैटरी कैपेसिटी दी गई है।
सेफ्टी के लिए मल्टीपल एयरबैग दिए गए हैं
इंडियन कार मार्केट में यह गाड़ी वोल्वो कंपनी की XC40 रिचार्ज और वोल्वो C40 रिचार्ज को कड़ी टक्कर देगी और इसके साथ ही इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए मल्टीपल एयरबैग दिए गए हैं, रियर पार्किंग कैमरा, पार्क असिस्ट जैसे फीचर मिलेंगे और ड्राइवर असिस्ट वाले फीचर्स भी मिलेंगे, जिसमें क्रूस कंट्रोल शामिल है, ब्रेक फंक्शन और फ्रंट कॉलेजन वार्निंग के साथ।