Electric वाहनों के डिमांड को देखते हुए मार्केट में नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लॉन्च किया जा रहा है। BNC Motors के द्वारा हाल ही में लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च जाएगा। Perfetto नामक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत Rs 1.13 lakh है। इस महीने के आखिर से यह स्कूटर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।

किन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा Perfetto स्कूटर?
यह स्कूटर Pangong Blue, Nilgiris Green, Tokyo Red, और Veneto White कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 750mm long seat और सीट के अंदर 25-litre स्टोरेज दिया गया है।
इसमें Etrol 40 battery दिया गया है। इस स्कूटर का ड्राइवट्रेन जापान की कंपनी Musashi के द्वारा डेवलप किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर 160km का रेंज प्रदान करेगा। यह स्कूटर 70kmph का स्पीड भी प्रदान करता है। इस स्कूटर पर मिलने वाले वारंटी की बात करें तो chassis पर 7 साल की वारंटी मिल रही है। बैटरी और मोटर पर 5 साल की वारंटी मिल रही है। स्कूटर के इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट पर 3 साल की वारंटी मिल रही है।





