Boat Airdopes Atom 81: अगर आपका बजट ₹1,000 के नीचे हैं और आप एडवांस फीचर वाले ट्रू वॉयरलैस स्टूडियो बड्स को खरीदना चाहते हैं। तो आपके लिए अच्छी खबर है, क्योंकि इन 3,490 रूपये वाले बड्स पर 69 प्रतिशत का ऑफ मिल रहा है।
Boat Airdopes Atom 81: ऑफर में ₹1,099 में खरीद सकते हैं।
जल्द ही यह ऑफर खत्म हो जाएगा और बोट कंपनी के इन TWS को आप इस डिस्काउंट ऑफर में ₹1,099 में खरीद सकते हैं। यह 3 कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इनमें आपको 50 घंटे तक का प्लेबैक, 13mm के ड्राइवर जैसे फीचर मिलेंगे।
IPX5 स्वेट और वाटर रेसिस्टेन्स
इस ऑफर को क्लेम कर के आप अपने पैसों बचा सकते हैं। इनके अंदर ASAP फास्ट चार्जिंग, इसके साथ IPX5 स्वेट और वाटर रेसिस्टेन्स जैसे फीचर मिलेंगे। अगर आप इनको 5 मिनट चार्ज करेंगे, तो लगभग 1 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलेगा।