मंगलवार की सुबह मुंबई से दिल्ली जा रही इंडीगो फ्लाइट 6E 762 को बम की धमकी मिली। यह विमान, जो एयरबस A321neo था, लगभग 200 यात्रियों को ले जा रहा था।
दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षा के मद्देनजर पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई। फ्लाइट ट्रैकिंग प्लेटफ़ॉर्म Flightradar24 के अनुसार, विमान सुरक्षित रूप से सुबह 7:53 बजे उतर गया।
बाद में सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की अंदर से जाकर जांच की। जांच के दौरान किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु वहां नहीं पायी गई।




