बुधवार 2 अक्टूबर यानी कि आज राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ानें की धमकी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार एक चिट्ठी के जरिए राज्य के अलग-अलग इलाकों के रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई है।
मामले की शुरू कर दी गई है जांच
बताते चलें कि SP Pyare Lal Meena के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह धमकी भरा लेटर हनुमानगढ़ स्टेशन मास्टर को पोस्ट के जरिए पहुंचाया गया था। पुलिस अधिकारियों के द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है और यह दावा किया गया है कि यह लेटर पाकिस्तान बेस्ड Jaish-e-Mohammed की तरफ से है।
कई और इलाकों को उड़ाने की दी धमकी
इसमें जिन रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई है उनमें Ganganagar, Hanumangarh, Jodhpur, Bikaner, Kota, Bundi, Udaipur, और Jaipur शामिल हैं। लेटर में कहा गया है कि 30 अक्टूबर तक इन रेलवे स्टेशन को उड़ा दिया जाएगा। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सुरक्षा टीम को तैनात कर दिया गया है।