पूरी खबर एक नजर,
- टास्कफोर्स ने दिए निर्देश
- बूस्टर डोज लेने की अपील
Booster dose लेना जरूरी
बहरीन में नेशनल मेडिकल टास्कफोर्स ने (COVID-19) से बचने के लिए नए निर्देश दे दिए हैं। अधिकारियों ने अपील की है कि सभी योग्य लोगों को प्रति नौ महीने पर बूस्टर डोज लें ताकि COVID-19 के खिलाफ इम्यूनिटी बनी रहे।
इन लोगों के लिए जरूरी
बताते चलें कि ऐसा करके अपने साथ साथ दूसरों की भी रक्षा की जा सकेगी। 12 और इससे अधिक उम्र के लोग जिन्होंने टीका लिया है वह आसानी से प्रति महीने बूस्टर डोज ले सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार तीन वैक्सीन को मान्यता दी गई है जिसमें Pfizer-BioNTech, Valneva और Sinopharm शामिल है।