Boult Z40 Ultra: बोल्ट ऑडियो ने अपने लेटेस्ट TWS ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है, इसमें कई धांसू फीचर्स को ऑफर किया गया है। जैसे की 100 घंटे तक का टोटल प्लेबैक टाइम और 10mm BoomX ड्राइवर्स।
Boult Z40 Ultra: लॉन्च कीमत 1,799 रुपये है
भारत में इनकी जो स्पेशल लॉन्च कीमत है, वह 1,799 रुपये है। बाद में इनकी कीमत में इजाफा हो सकता है? आप इन्हें कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। यह मैटेलिक, बेज और ब्लैक कलर में अवेलेबल है खरीदने के लिए।
क्वैड माइक AI-ENC
इस इन-ईयर-स्टाइल ईयरबड्स में क्वैड माइक AI-ENC मिलेगा, जिसकी मदद से जितनी भी एनवायरमेंटल नॉइस है, वह एलिमिनेट हो जाती है कॉलिंग के दौरान और इसमें 32 डेसीबल तक एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन भी दी गई है।
डुएल टोन डिजाइन मिलेगा
डिजाइन के मामले में डुएल टोन डिजाइन दिया गया है, सेंसिटिव टच कंट्रोल के साथ। जिससे यूजर एक्सपीरियंस एनहांस हो जाएगा। इसके साथ ही 45ms तक लो-लेटेंसी मोड़ दिया गया है और डबल पेयरिंग सपोर्ट भी मिलेगा।