अपने नेटवर्क को मजबूत करने में जुटी बीएसएनएल कम्पनी
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल भी अपने नेटवर्क को मजबूत करने में जुटी है। Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) ने Tata Consultancy Services (TCS) को 15,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है ताकि पूरे देश में 4जी नेटवर्क लगाया जा सके।
बताते चलें कि सीसीएस ने इस बात की जानकारी दी है कि कंसोर्टियम को सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के द्वारा पूरे देश में 4जी नेटवर्क लगाने के लिए 15,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया गया है।
सरकार ने भी दे दी है मंजूरी
बताते चलें कि सरकार जल्द से जल्द बीएसएनएल 4G की सुविधा देने पर काम कर रही है। इसके लिए एक लाख बीएसएनएल 4G साइटों को लगाने की मंजूरी भी दे दी गई है। आपको यह खबर होगी कि बीएसएनएल के ग्राहक 4G का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अब इस पर काम शुरू हो गया है।
The consortium led by Tata Consultancy Services Limited receives an advance purchase order valued over Rs 15,000 crores from BSNL for the deployment of a 4G network across India. pic.twitter.com/f3OGJmeHbN
— ANI (@ANI) May 22, 2023