BSNL and TCS together in deal. 4G by december and 5G by august 2023 will be available across country for service. Contract for 9 Years awarded by GOI.
भारत की अपनी सरकारी दूरसंचार सेवा कंपनी BSNL लोगों को जल्द हाई स्पीड इंटरनेट मोबाइल पर देना शुरू कर देगी. सरकार ने इसके लिए BSNL और TCS के बीच डील को मंजूरी दे दी है. उपभोक्ताओं को जल्द बाजार रेट से सस्ते और बेहतर सेवाओं का लाभ जल्द मिलना शुरू हो जाएगा.
BSNL अगर चलता है तो सबको पछाड़ देता है.
अक्सर आम बोलचाल में आपने सुना होगा कि अगर बीएसएनएल का नेटवर्क सही है तो उसके इंटरनेट के स्पीड को कोई पीछे कर नहीं सकता है. अभी बीएसएनएल के पास महज 3G नेटवर्क उपलब्ध है लेकिन सही नेटवर्क रहने पर बीएसएनएल का 3G आज भी हाई स्पीड 4G को मात देता है.
BSNL चालू कर रहा अपना हाई स्पीड डाटा नेटवर्क.
BSNL 4G नेटवर्क भारत भर में लांच करने जा रहा है. इसकी पूरी जिम्मेदारी टाटा कंसलटेंसी सर्विस (TCS) को दी गई है. 11.1 करोड़ उपभोक्ताओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा. BSNL के सिम पर दिसंबर से लेकर जनवरी तक पूरे देश भर में 4G नेटवर्क मिलना शुरू हो जाएगा. इसके लिए सरकार ने 26821 करोड़ का डी को मंजूर किया है.
BSNL भी शुरू करेगा 5G Network
नए नेटवर्क को लेकर बीएसएनएल ने टीसीएस को 100000 टावर लगाने को कहा है. इसके साथ ही बीएसएनएल 2023 के अगस्त तक 5G सेवाओं को भी लॉन्च करने के लिए कमर का का है और इसमें पूरा साथ TCS निभाएगी. TCS रेडियो उपकरण का खुद मैन्युफैक्चरिंग करेगी और अगले 9 साल तक कॉन्ट्रैक्ट के तहत बीएसएनएल के सेवाओं को सुचारू रूप से चलाएगी.
News permalink: https://gulfhindi.com/bsnl-tcs-4g-5g-service-launch/