Burj Khalifa/ Dubai Mall Metro Station होगा बंद
बुधवार को The Roads and Transport Authority (RTA) ने फिर से लोगों को याद दिलाया है कि Burj Khalifa/ Dubai Mall Metro Station गुरुवार 31 दिसंबर 2020 शाम 5 बजे से लेकर शुक्रवार 1 january 2021 सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा।
इन stations का करे प्रयोग
यह फैसला नए वर्ष पर होने वाले celebration के मध्यनज़र लिया गया है। साथ ही निवासियों को Burj Khalifa/ Dubai Mall Metro Station के बदले Financial Centre and Business Bay stations का उपयोग करने की सलाह दी गई है।