50 फीसदी छूट की घोषणा
बुधवार को The Ajman Police के द्वारा ट्रैफिक जुर्माने पर 50 फीसदी छूट की घोषणा की गई है। यह छूट 15 january 2021 तक लागु रहेगा। यह छूट 23 नवंबर से पहले हुए हर तरह के उल्लंघन पर लागू होता है।
इनको नहीं मिलेगा छूट
लेकिन यह छूट उन उल्लंघनों पर लागू नहीं होगा जिनसे लोगों की जान पर बन आने का खतरा हो। डिस्काउंट का जुर्माना Ajman Poice service centres, Sahl smart kiosks, the Ministry of Interior app और the police app पर जमा किए जाएँगे।