यात्रा को लेकर नई जानकारी आई सामने
इस समय यात्रा को लेकर नई जानकारी सामने आई है। इस बात की जानकारी दी गई है कि कई इलाकों के लिए किराए में बढ़ोतरी हुई है। अगर आप ओमान में यात्रा करना चाहते हैं तो यह यात्रा बस से भी पूरी की जा सकती है। संयुक्त अरब अमीरात स्थित ट्रांसपोर्टेशन कंपनी और ट्रैवल एजेंसियां के द्वारा ओमान के कई लोगों के लिए बस यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती है।
इस बात की जानकारी दी गई है कि यात्रियों के लिए Muscat, Musandam और Salalah के लिए बस सेवा प्रदान की जाती है। इस टूर पैकेज के लिए यात्री को Dh300 से लेकर Dh500 प्रति व्यक्ति शुल्क का भुगतान करना होगा।
कैसे की जाती है वीजा की व्यवस्था?
यह बताया गया है कि यूएई रेजिडेंट को ओमान बॉर्डर पर 14 दिन के लिए visa on arrival की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके साथी अगर आप टूर ऑपरेटर से टिकट की बुकिंग करते हैं तो आपके पैकेज में ही वीजा का शुल्क जुड़ा होता है। साथी ई वीजा प्रक्रिया के लिए कंपनी के द्वारा ही आवेदन किया जाता है।
इसके लिए यात्री के पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे कि 6 महीने की वैधता वाला पासपोर्ट, वैलिड Emirates ID और UAE residence जिसकी वैधता कम से कम 3 महीने की होनी चाहिए। UAE exit fee – Dh35 और Visa on arrival – 5 OMR के शुल्क का भुगतान करना होगा।