यूएई में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो जान लें यह बात
दुबई में अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं और रहने की सोच रहे हैं तो आपको residence visa के लिए आवेदन करना होगा। इस बात का ख्याल रखें कि residence visa आवेदन प्रक्रिया में आपको medical fitness test भी कराना होता है। ऐसे प्रवासी जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो गई है उनके लिए यह बेहद जरूरी है।
दुबई में मेडिकल फिटनेस सेंटर का संचालन Dubai Health के द्वारा किया जाता है। प्रवासियों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि अगर वह संयुक्त अरब अमीरात में काम कर रहे हैं तो उन्हें Human Immunodeficiency Virus (HIV) और Tuberculosis (TB) जैसी भयानक communicable diseases नहीं होनी चाहिए।
तीन चरणों में पूरा किया जाता है यह टेस्ट
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस मेडिकल टेस्ट को तीन चरणों में पूरा किया जाता है। सबसे पहले physical examination, एक blood test, और एक chest X-ray लिया जाता है।
रेजिडेंस विजा रिन्यूअल के समय भी medical fitness test किया जाता है। दुबई के अलग-अलग इलाकों में मेडिकल फिटनेस टेस्ट सेंटर हैं जहां जाकर टेस्ट कराया जा सकता है।