Honda Activa को लेकर अब खरीदारों में नया लेने के बजाय पुराना ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। ऐसे में लोग इस गाड़ी के समकक्ष अन्य विकल्प भी सेकंड हैंड मार्केट में तलाश रहे हैं। होंडा एक्टिवा अगर आप भी सेकंड हैंड या इसके समकक्ष अन्य वैकल्पिक दुपहिया वाहन खोज रहे हैं तो आपको इन वेबसाइटों पर आसानी से गारंटी, वारंटी के साथ मिल जाएगा।

सेकंड हैंड दोपहिया वाहन खरीदने के लिए भी अब मिल रहा है लोन।

CredR वेबसाइट ने बेंगलूर और पुणे में अपने सेकंड हैंड दोपहिया वाहन वेबसाइट की सेवाओं को आईसीआईसीआई बैंक के आसान लोन विकल्प के साथ जोड़ दिया है। सेकंड हैंड दो पहिया वाहन की खरीदारी करते वक्त भी आपको आसानी से लोन के विकल्प आसान ईएमआई तथा कम ब्याज दरों पर उपलब्ध हो जाएगी।

15000 से कम रेंज में है 31 गाड़ियां।

15000 से कम के रेंज में अगर आप स्कूटर और मोटरसाइकिल देख रहे हैं तो वेबसाइट पर अभी भी 31 गाड़ियां सेल के लिए उपलब्ध है। इन गाड़ियों में आप Honda Activa, Hero Pleasure, Bajaj Discover, Hero Splendor इत्यादि शामिल हैं.

15000 से 25000 की रेंज में उपलब्ध है 276 मोटरसाइकिल.

खबर लिखे जाने तक सेकंड हैंड वाहन विक्रेता CredR पर 276 गाड़ियां ऐसी थी जिनकी कीमत 15000 से 25000 रुपए के बीच में थी. इसमें भी लोगों की चाहिता बढ़िया स्कूटर से लेकर अन्य टाई मोटरसाइकिल भी शामिल हैं.

CredR से खरीदने की खास बातें.

  • आसानी से खरीदारी पर 6 महीने की वारंटी पा सकते हैं जिसमें इंजन और गियरबॉक्स पर मुफ्त क्लेम लिया जा सकेगा.
  • महज ₹399 देकर आप अपने घर पर गाड़ियों की डिलीवरी ले सकते हैं.
  • यह कंपनी सेकंड हैंड गाड़ियों को बाजार से खरीदती है और उसके बाद उसे एकदम नए कंडीशन में रिफर्बीश करके ग्राहकों को इंस्पेक्शन चेकअप के बाद भेजती है.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment