यही है कार खरीदने का सही समय
त्योहारों के समय में अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रही है तो यह काफी अच्छा फैसला है। यही वह समय होता है जब हर तरह के सामान पर बड़ी छूट की घोषणा होती है। वाहनों की कंपनियों की तरफ से कई तरह की छूट और आकर्षक इनाम की घोषणा की जाती है लेकिन साथ ही बैंक भी कार लोन पर तरह-तरह के स्कीम निकालता है। इन कार लोन को 3 से 5 सालों में चुका देना होता है लेकिन कई ऐसे बैंक भी है जो 7 साल तक का समय देते हैं।
यह बैंक नहीं ले रहे हैं प्रोसेसिंग फीस
बैंक कार लोन के लिए कई तरह की शर्त भी रखते हैं। कुछ बैंक कार के एक्स-शो रूम कीमत के बराबर लोन देते हैं तो कुछ मात्र 90 या 80 फिसदी तक का ही लोन देते हैं। MyMoneyMantra.com के अनुसार एसबीआई, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, और बैंक ऑफ इंडिया कार लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस पर छूट दे रही है। यानी का आपका एक भी रुपया प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगा।