एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिहाज से कई प्रतिबंधित सामानों को नहीं मिलता है प्रवेश
हवाई अड्डे पर बहुत सारे ऐसे समान होते हैं जो प्रतिबंधित होते हैं। अगर कोई इन प्रतिबंधित सामानों को भूलवश एयरपोर्ट पर लेकर चला भी जाता है तो सुरक्षा अधिकारी सुरक्षा के मद्देनजर उसे फेंकवा देते हैं। ऐसी स्थिति में चाहे सामान कितना भी कीमती या खास क्यों ना हो यात्री को उसे फेंकना पड़ जाता है। थाईलैंड में भारतीय यात्री हिमांशु देवगन के साथ ऐसा ही हुआ। लेकिन उन्होंने अपनी सूझबूझ से सामान फेंकने की बजाय ऐसा कदम उठाया जिसकी तारीफ सारी दुनिया में हो रही है।
हिमांशु देवगन को गुलाब का टीन नहीं ले जाने दिया गया
दरअसल एयरपोर्ट पर हिमांशु देवगन अपने साथ एक गुलाब जामुन का टीन लेकर जा रहे थे, लेकिन सुरक्षा अधिकारियों के जैसे ही उन पर नजर पड़ी उन्हें रोक दिया गया। उनसे कहा गया कि गुलाब जामुन को अंदर ले जाने की इजाजत नहीं है। अधिकारियों ने उन्हें इसे बाहर रखने की अपील की।
गुलाब जामुन को बाहर रखने या फेंकने बजाय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच अधिकारियों को खिला दिया
लेकिन हिमांशु ने गुलाब जामुन को बाहर रखने या फेंकने बजाय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच अधिकारियों को मिठाई भेंट कर दी। इसके बाद सुरक्षा अधिकारी गुलाब जामुन का खूब आनंद उठाते दिखें। सभी लोग हिमांशु के इस कदम की सराहना कर रहे थे। फुकेत हवाई अड्डा पर यह घटना हुई है। गुलाब जामुन खा कर सभी लोग खुश हो गए।