BYD Company: पूरी दुनिया में BYD कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। यह कंपनी टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को कड़ी टक्कर देती है। अब इस BYD Company ने सबसे ज्यादा 70 लाख से ज्यादा कारों को बनाने का रिकॉर्ड बनाया है।
BYD Company: कंपनी की सेल 337% तक बढ़ी है
- कंपनी की सेल 337% तक बढ़ी
- भारत में 3 इलेक्ट्रिक गाड़ियां है
- BYD Seal, BYD Atto 3 और BYD E6
- कंपनी ने 70 लाख कारें बनाई
- कंपनी ने नया इतिहास रच दिया
हर साल कंपनी की सेल 337% तक बढ़ी है। भारतीय मार्केट के अंदर अभी कंपनी के पोर्टफोलियो में 3 इलेक्ट्रिक गाड़ियां शामिल है। जिसमें BYD Seal, BYD Atto 3 और BYD E6 है। कंपनी ने 70 लाख कारें बना करके इस आंकड़े को पार किया है और नया इतिहास रच दिया है।
कंपनी जनवरी 2003 में बनी थी
- पैसेंजर बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाती है
- प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाती है
- कंपनी न्यू एनर्जी व्हीकल बनाती है
- इलेक्ट्रिक बस और ट्रक भी बनती है
BYD ऑटो कंपनी लिमिटेड अपने पैसेंजर बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल और प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल को बनाने के लिए मानी जाती है और इसके साथ ही कंपनी न्यू एनर्जी व्हीकल भी बनाती है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो के अंदर बैटरी इलेक्ट्रिक बस और ट्रक भी बनती है। यह कंपनी जनवरी 2003 में बनी थी।
3 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच होंगी
- BYD Seal की 500 से ज्यादा बुकिंग हुई
- 3 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच करेगी
- BYD Tang, BYD Seal U और BYD Sea Lion
हाल ही में भारत के अंदर कंपनी की BYD Seal इलेक्ट्रिक गाड़ी लांच हुई है, जिसको लोग खूब ज्यादा पसंद कर रहे हैं। 15 दिन के अंदर ही इस इलेक्ट्रिक कार को 500 से ज्यादा बुकिंग हुई। जल्द ही कंपनी भारत के अंदर 3 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच करेगी। जिसमें BYD Tang, BYD Seal U और BYD Sea Lion शामिल है।