Honda Activa Scooter: भारतीय टू-व्हीलर मार्केट के अंदर फरवरी 2024 महीने में होंडा कंपनी (Honda Company) के जितने भी टोटल टू-व्हीलर बिके हैं, उनकी सेल का डाटा रिलीज हो गया है। साल-दर-साल (Y-o-Y) कंपनी की सेल में लगभग 15% का इजाफा देखने के लिए मिला है।
Honda Activa Scooter: 2 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री
भारत के अंदर कंपनी के पोर्टफोलियो की होंडा एक्टिवा स्कूटर (Honda Activa Scooter) के पिछले महीने टोटल 2 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री हुई है। इस स्कूटर को लोगों ने खूब पसंद किया है, जिसके चलते सेल के मामले में इसे नंबर-1 भी बना दिया।
कीमत और मॉडल:
- अभी 2 मुख्य मॉडल उपलब्ध है
- Activa 6G और Activa 125
- एक्टिवा 125 की कीमत ₹68,042 है
- Activa 6G की कीमत ₹76,234 से शुरू
- टॉप वेरिएंट की कीमत ₹82,734 से शुरू
भारत में इसके अभी 2 मुख्य मॉडल उपलब्ध है, पहला Activa 6G और दूसरा Activa 125। एक्टिवा 6G की कीमत 76,234 रुपए से शुरू है, बेस वेरिएंट के लिए और टॉप वेरिएंट की कीमत 82,734 रुपए से शुरू है। इसके साथ ही एक्टिवा 125 की कीमत ₹68,042 से शुरू है।
इंजन और परफॉर्मेंस:
- 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन
- दोनों मॉडल फ्यूल एफिशिएंट है
- सिटी कमयूटिंग के लिए सूटेबल
- अलग-अलग फीचर्स दिए गए है
कंपनी की तरफ से इन दोनों ही मॉडल में 4 स्ट्रोक वाला सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। दोनों ही मॉडल फ्यूल एफिशिएंट है और सिटी कमयूटिंग के लिए काफी सूटेबल है। दोनों ही मॉडल के अलग-अलग वेरिएंट में अलग-अलग फीचर्स ऑफर किए गए हैं।