भारत में फेक कॉल सेंटर का भंडाफोड़
फेक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है। जिसमें बताया गया है कि DLF Phase-2 police station और cyber crime police ने मिलकर एक फेक कॉल सेंटर के बारे में जानकारी दी है। इस मामले में करीब 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें दस महिलाएं और ऑनर शामिल है।
इस कॉल सेंटर में US और Canadian citizens के साथ ठगी की जाती थी। आरोपी Canada Border Service Agent, Financial Crime Unit Bureau of Narcotics और Canadian Intelligence Service के एजेंट बनकर लोगों पर ड्रग में शामिल होने का इल्जाम लगाते थे और पैसा लूटते थे।
लेकिन लोगों को उल्लू बनाने की साजिश अभी सफल नहीं हो पाई और को पकड़ा गया
आरोपी ने बताया कि वह पहले दिल्ली के कॉल सेंटर में काम करता था लेकिन बाद में उसने अपना ही कॉल सेंटर खोल दिया और पैसे बनाने लगा। लेकिन लोगों को उल्लू बनाने की साजिश अभी सफल नहीं हो पाई और को पकड़ा गया।