96 महीने जेल की सजा सुनाई गई
न्यू यॉर्क में Indian-American ophthalmologist को फ्रॉड के केस में 96 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। आरोपी ने COVID के कारण प्रभावित बिजनेस को मदद करने के नाम पर सरकार से कई लोन भी ले लिया था।
बताते चलें कि Ameet Goyal, MD, नामक ophthalmologist को फ्रॉड के केस में गिरफ्तार किया गया था। US District Judge Cathy Seibel ने अपने बयान में इसकी घोर निन्दा की है। उन्होंने इसे लालच का नाम दिया है।
लालच में इस कदर अंधा हो गया था कि उसे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था
बताया गया है कि वह लालच में इस कदर अंधा हो गया था कि उसे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। उसने कई लोगों के विश्वास के साथ खिलवाड़ किया है। इतना ही नहीं उसने दूसरे डॉक्टर को भी फ्रॉड करने पर मजबूर किया था। आरोपी पर भारी जुर्माने भी लगाए गए हैं।