Call Forward Fraud : कई बार ऐसा होता है कि मार्केट में या किसी भी स्थान पर लोग आपसे फोन मांगकर कहते हैं कि उन्हें एक जरूरी कॉल करना है। ऐसे लोगों की मदद के लिए हम अपना फोन जरूर दे देते हैं। लेकिन अब नया तरह का स्कैम शुरू हो गया है, जिस से बचने के लिए इन आदतों में थोड़ा सा सुधार जरूरी है।
अगर आप भी कॉल करने के लिए कोई फोन मांगता है और आप उसे तुरंत दे देते हैं तो सतर्क हो जाइए क्योंकि इस तरीके का इस्तेमाल कर लोगों के अकाउंट खाली किए जा रहे हैं।
कैसे करने हैं आरोपी यह स्कैम और Call Forward Fraud से बचने के लिए क्या करें?
दरअसल, यह काफी सामान्य तरीके से किया जाता है जिसका अंदाजा हम लगा नहीं पाते। आरोपी कॉल करने के लिए आपका फोन मांगते हैं और उसमे कॉल फॉरवर्ड मोड ऑन कर देते हैं। इसके लिए उन्हें बस *21* या फिर *401* डॉयल करना होता है जिसके बाद जो कॉल आपके फोन पर आने वाला होता है वह उनके फोन पर डाइवर्ट हो जाता है।
आपको यह जानकारी होगी कि मैसेज के साथ कॉलिंग से भी ओटीपी की सुविधा उपलब्ध है। स्कैमर्स इसी का फायदा उठाकर OTP जान लेते हैं और अकाउंट साफ कर देते हैं। इसीलिए कभी भी किसी अनजान व्यक्ति को अपना फोन देकर गलती न करें। इससे बचने के लिए यही सही उपाय है।
अगर कोई इमरजेंसी में फोन मांगता है तो क्या करें?
अगर कोई वाकई में मुश्किल में है और आप उसकी मदद करना चाहते हो तो Call Forward Fraud से बचने के लिए अपने फोन पर उसके द्वारा बताए जा रहे नंबर को खुद डायल करें। किसी भी सूरत में डायल खुद ही करें या उसे PCO आदि की मदद लेने की सलाह दें।
Fraud के नए नए तरीके ढूंढ रहे हैं आरोपी
इसके अलावा और भी कई तरीके हैं जिनकी मदद से आरोपी फ्रॉड करने की कोशिश कर रहे हैं। जैसे कि अब तक लोगों को सलाह दी जाती थी कि अपना ओटीपी और बैंक डिटेल्स किसी से शेयर न करें लेकिन बिना ओटीपी और बैंक डिटेल्स शेयर किए ही सिर्फ कॉल रिसीव करने से एक व्यापारी के अकाउंट से 50 लाख रुपए कट गए थे। यह घटना फिलहाल की ही है।
न OTP मिला न कोई ऐप डाउनलोड किया, बस कॉल रिसीव करने से अकाउंट से कट गया 50 लाख रुपया, गैंग सक्रिय
न OTP मिला न कोई ऐप डाउनलोड किया, बस कॉल रिसीव करने से अकाउंट से कट गया 50 लाख रुपया, गैंग सक्रिय
वहीं अपना आधार कार्ड भी किसी के साथ शेयर न करें। आधार का इस्तेमाल कर लोग दूसरे के अकाउंट से भी पैसा निकाल ले रहे हैं। अब यह Call forward नया स्कैम सामने आया है जिससे बचना जरूरी है।
अपना आधार इस्तेमाल कर दूसरे के अकाउंट से लाखों रुपए निकाल रहा था व्यक्ति, जानिए कैसे हुआ यह कारनामा
अपना आधार इस्तेमाल कर दूसरे के अकाउंट से लाखों रुपए निकाल रहा था व्यक्ति, जानिए कैसे हुआ यह कारनामा