Dubai Duty Free Indian Expat winner : कहते हैं कि सफलता के लिए निरंतर प्रयास आवश्यक है। अगर आप ईमानदारी से किसी भी क्षेत्र में लगातार जुटे हुए हैं, हार मिलने पर भी पीछे नहीं हटते हैं तो यह आपके लिए एक दिन किस्मत की चाबी के रूप में काम करेगा। ठीक यही कहावत 76 वर्षीय भारतीय प्रवासी Safir Ahamed पर सटीक बैठती है।
DUBAI में रहने वाले Safir Ahamed वर्ष 1989 से Dubai Duty Free promotions के टिकट खरीद रहे हैं। यानी कि वह पिछले 1, 2, 5, 10 नहीं बल्कि 33 सालों से टिकट खरीदते आ रहे हैं और फाइनली वह $1 million (Dh3.67 million) यानी कि 6.50 crore रुपए जीत चुके हैं।
बड़ी दिलचस्प कहानी है Dubai Duty Free Indian Expat winner, Safir Ahamed की, 3 दशक के बाद मिली जीत
बताते चलें कि Safir Ahamed दुबई में 46 सालों से रह रहे हैं। इनके तीन बच्चे हैं और यह fire protection systems सप्लाई करने वाली को कंपनी के मालिक हैं। 33 सालों में न जितने के कारण उन्हें दुख तो जरूर होता होगा लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। लगातार टिकट खरीदते रहे और करीब तीन दशक के बाद उन्हें जीत मिल ही गई।
इनके अलावा भी कई लोगों की चमकी किस्मत, भारतीयों ने जीता इनाम
वहीं दुबई में रहने वाली 50 वर्षीय भारतीय नागरिक Arnaz Sapna Ashraf ने भी Harley-Davidson Nightster (Gunship Grey) motorbike जीत लिया है। उनका टिकट नंबर 0833 था, जो कि उन्होंने हैदराबाद जाते समय खरीदा था।
यह पहली बार नहीं है जब भारतीयों ने अरब में लाखों करोड़ों अपने नाम किए हैं। पहले भी इसी तरह जीतते रहे हैं। Dubai Duty Free Indian Expat winner सहित mahzooz में भी भारतीय जीतते रहे हैं। जैसा कि आप यहां पढ़ सकते हैं।
UAE : भारतीय को Dh10 million का इनाम मिला, होस्ट ने फोन किया तो नंबर आ रहा नॉट रीचेबल, विजेता को कुछ जानकारी ही नहीं
UAE : लॉटरी में भारतीयों ने मचाया धमाल, कोई 1kg Gold तो कोई 21 लाख रुपया ले आया घर
UAE : लॉटरी में भारतीयों ने मचाया धमाल, कोई 1kg Gold तो कोई 21 लाख रुपया ले आया घर