शारजाह में इस साल एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया जाने वाला है
मंगलवार को बताया गया कि शारजाह में इस साल एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया जाने वाला है। इस प्रोजेक्ट के तहत कैब में surveillance cameras लगाया जाएगा। Sharjah Taxi ने बताया कि सबसे पहले कुछ कैब में कैमरा लगाया जाएगा। फिर उसके बाद बाकी की सभी कैब में कैमरा लगाया जाएगा।
चालक और यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा जरुरी
बताते चलें कि Abu Dhabi, Dubai और Ras Al Khaimah में पहले से ही यह सुविधा उपलब्ध है। कहा गया है कि वाहन चालक और यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा बहुत महत्व रखती है। जिसे लेकर ही यह कदम उठाया गया है। इसके साथ ही कोरोना से जुड़े सभी नियमों का पालन भी किया जा रहा है। साथ ही hand sanitisers भी रखना अनिवार्य है।