एक ट्रक में आग लग गई
Sharjah के Sheikh Mohamed Bin Zayed Road पर एक ट्रक में आग लग गई। पुलिस के मुताबिक 4.40am में घना fog बिखरा हुआ था। घटना की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत पहुंचे ताकि ट्रक को पूरा जलने से बचाया जा सके।
ड्राइवर अपने आप को बचाने में कामयाब रहा
बताते चलें कि ड्राइवर अपने आप को बचाने में कामयाब रहा और उससे ज्यादा चोटें नहीं आई हैं।
सभी वाहन चालकों को घना कुहासा होने के चलते सावधान रहने की बात कही गई थी।
नियम को पालन करने का भी आग्रह किया गया
मामले की जांच की जा रही है। साथ ही सावधानी बरतने के साथ नियम को पालन करने का भी आग्रह किया गया है।