सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल स्कीम की व्यवस्था
बैंक में सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल स्कीम की व्यवस्था रहती है। वहीं सीनियर सिटीजन को FD पर अधिक इंटरेस्ट रेट का भी लाभ मिलता है। केनरा बैंक में भी वरिष्ट नागरिकों के लिए बेहतर स्कीम मौजूद है जिसका लाभ उठाकर वह काफी फायदा ले सकते हैं। Jeevandhara saving account वरिष्ठ नागरिकों के लिए ही है। इस स्कीम का लाभ 60 वर्ष से अधिक उम्र के भारतीय नागरिकों को मिलता है।
इतना मिलता है ब्याज
हालांकि, इस खाता को शून्य बैलेंस के साथ खोला जा सकता है, वरिष्ठ नागरिकों को लगभग 20,000 रुपये या लगभग 1,700 रुपये प्रति माह की औसत वार्षिक शेष राशि बनाए रखने की जरूरत होती है। खाते में जमा राशि पर प्रति वर्ष 2.9 प्रतिशत ब्याज मिलता है।
मुफ्त मिलता है डेबिट कार्ड
बताते चलें कि ग्राहक के नाम और उसकी फोटो के साथ मुफ्त में डेबिट कार्ड भी दिया जाता है। यानी कि कार्ड जारी करने के समय किसी तरह का कोई शुल्क बैंक के द्वारा नहीं लिया जाएगा। जीवनधारा बचत खाते के लिए दैनिक एटीएम नकद निकासी की सीमा 25,000 रुपये है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक को सभी केनरा बैंक के एटीएम से अनलिमिटेड एटीएम ट्रांजैक्शन की भी सुविधा मुफ्त में उपलब्ध होती है। Pass Book facility के साथ हर महीना मुफ्त में account statements की भी सुविधा दी जाती है।
यह सुविधाएं भी मिलती हैं मुफ्त
वहीं प्रत्येक महीना SMS alerts, interbank mobile payments, net banking, और दो NEFT/RTGS remittances की सुविधा भी मुफ्त में दी जाती है। प्रति वर्ष 60 पन्नों तक का चेक मुफ्त में प्रिंट करवा ने की भी सुविधा उपलब्ध होगी।
मिलता है लोन और बीमा भी
इसके अलावा इस अकाउंट की मदद से वरिष्ठ नागरिकों को लोन और बीमा की भी सुविधा मिलती है। वहीं केनरा पेंशन प्रोडक्ट के तहत मासिक पेंशन का 10 गुना तक अधिकतम 2 लाख का ऋण दिया जाता है। वरिष्ठ नागरिकों को 2 लाख रुपये तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा भी मिलता है। आप अगर एक वरिष्ठ नागरिक है और केनरा बैंक में आपका अकाउंट है तो आप इन सुविधाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।