भारतीय कामगार बहरीन में फंस गया था

Covid pandemic के समय से ही भारतीय कामगार बहरीन में फंस गया था। फाइनली अब उसे भारत लाया जा चुका है। 52 वर्षीय Ramasamy Govindan तमिल नाडु के Kallakurichi जिले के मूल निवासी है। वह Bahrain में 25 साल पहले गए थे और वहां poultry farm में सुपरवाइजर का काम करते थे।

नियोक्ता ने वीजा रिन्यूअल से कर दिया था मना

पहले सब कुछ ठीक था लेकिन कोरोना वायरस के दौरान उन्हें समय पर प्रॉपर सैलरी नहीं मिलती थी। वह अपनी सैलरी का ज्यादातर भाग अपनी घरवालों को भेज देते थे इसलिए सैलरी में दिक्कत आ जाने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। उनके नियोक्ता ने उनका वीजा रिन्यू करने से मना कर दिया जिसके बाद वह Bahrain में भारतीय दूतावास के पास मदद के लिए पहुंचे।

26 नवंबर को पहुंचे अपने घर

इस मामले में कार्यवाही की भी शुरुआत की गई लेकिन पर्याप्त कागजात नहीं होने के कारण मन मुताबिक नतीजे नहीं निकले। करीब 6 महीने की परेशानी के बाद उन्हें दूतावास की मदद से 26 नवंबर को घर भेज दिया गया। इस केस में मददगार सभी लोगों को शुक्रिया अदा किया गया है।

भारत से हजारों की संख्या में लोग बहरीन समेत खाड़ी देशों में काम करने के लिए जाते हैं। वहां पर उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन दूतावास हमेशा उनकी मदद करता है। कामगारों को सलाह दी जाती है कि अगर विदेश में इस तरह की कोई परेशानी सामने आती है तो तुरंत दूतावास से संपर्क करें और उन की मदद लें।

 

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment