Galaxy S24 Series Car Crash Detection फीचर सेंसर की मदद से “कार क्रैश डिटेक्ट” करने में हेल्प करेगा
Galaxy S24 Series Car Crash Detection: सैमसंग कंपनी अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी डिवाइस पर नया फीचर टेस्ट कर रही हैं। जिसका नाम “कार क्रैश डिटेक्शन” है। इस फीचर को गैलेक्सी S24 अल्ट्रा और गैलेक्सी जी फोल्ड 5 में पहले ऑफर किया जाएगा।
Tasker एप्लिकेशन में दिखा यह फीचर
अभी यह क्लियर नहीं हुआ है कि यह फीचर एग्ज़ैक्ट्ली कैसे काम करेगा और सैमसंग के फ्लैगशिप डिवाइस पर कैसा दिखेगा? मिशाल रहमान ने रिपोर्ट किया है कि? एक क्लू Tasker एप्लिकेशन में यह फीचर स्पॉट किया गया है, जिसमें कार क्रैश डिटेक्ट वेकअप सेंसर के बारे में पता चला है।
ऑटोमेटिक इमरजेंसी कॉल लगेगी
गूगल कंपनी के पिक्सल 4 (Pixel 4) और एप्पल कंपनी की आईफोन 14 सीरीज (iPhone 14 Series) में यह कार क्रैश डिटेक्शन वाला फीचर दिया गया है। जैसे ही यह फीचर एक्टिवेट होता है, तो ऑटोमेटिक इमरजेंसी कॉल लग जाएगी।