अब सुरक्षा के लिए गाड़ी खरीदने के साथ-साथ पहियों को भी सुरक्षित रखने के लिए आपको लॉक खरीदने की जरूरत है. लगातार बढ़ रहे चोरी के मामलों में अब गाड़ियां चोरी होना हो गाड़ियों के चक्के चोरी किए जा रहे हैं. दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में ऐसी चोरी अब आम होते जा रही हैं.
मुख्य रूप से ऐसी चोरीयों को अंजाम देकर चोर गाड़ी के चक्के और रीम को बाहरी मार्केट में बेच रहे हैं. खास बात यह है कि इस चोरी के उपरांत उन्हें पकड़े जाने या सामान पकड़े जाने से उनके पहचान होने की संभावना कम रहती हैं.
शाहदरा के विवेक विहार थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर बदमाश एक कार को ईंटों पर खड़ी कर उसके चारों पहिये चोरी कर ले गए। पहिये चुरा ईंटों पर खड़ी कर दी कार । शाहदरा के विवेक विहार में बदमाश एक कार को ईंटों पर खड़ी कर उसके चारों पहिये चोरी कर ले गए। कार विवेक विहार थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर खड़ी थी। पीड़ित संजय ने बताया कि हाल ही में उन्होंने एक कार खरीदी थी। अपने दोस्त के फ्लैट के बाहर सर्विस लाइन पर कार खड़ी की थी। शनिवार सुबह फोन पर पता चला कि कार के चारों पहिये गायब हैं।
आप भी अपने कार को जब भी बात करें तो कोशिश करें कि अपने वाहन में व्हील लॉक जरूर लगाएं. इस ताले से आपके गाड़ी में होने वाले चक्के की चोरी की संभावना कम हो सकती है.