CarryMinati: शुक्रवार 2 जून को ओडिशा में ट्रेन हादसा हुआ और अभी तक इस हादसे में 300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और 1000 से ज्यादा लोग इंजर्ड हुए हैं और यह कॉलेजन तीन ट्रेनों के बीच हुआ, जोकि बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और शालीमार चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच में हुआ।
अब फेमस यूट्यूब पर CarryMinati उर्फ अजय नागर (Ajey Nagar) ने रिसेंटली लाइव स्ट्रीम की, जिसमें उन्होंने ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट के लिए चैरिटी कलेक्ट करि।
CarryMinati ने ट्वीट करके बताया एग्जैक्ट नंबर
कैरी मिनाती ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से बैंक की स्टेटमेंट और गवर्नमेंट ऑफ ओडिशा को दिए हुए चैरिटी वाले पैसे की स्टेटमेंट भी शेयर की और कैरीमिनाती उर्फ अजय नागर (Ajey Nagar) ने इस ट्वीट में कहा कि “टोटल 11,87,611.64 रुपए लाइव स्ट्रीम के दौरान कलेक्ट किए गए।
जो लाइव स्ट्रीम के दौरान वीवर्स ने चैरिटी दी, जिसमें से कैरीमिनाती ने पर्सनली डेढ़ लाख (1.5 लाख) रुपए ऐड किए” जो टोटल 13.37.612 रुपए बने।