वैक्सीन जानवरों को भी दिया जाएगा
पुरे विश्व में त्राहिमाम करने वाले महामारी कोरोना का वैक्सीन अभी फिलहाल इंसानों को दिया जा रहा है, लेकिन वह दिन दूर नहीं जब यह वैक्सीन जानवरों को भी दिया जाएगा।
व्यापक तौर पर फैलने के पहले हमें इसके समाधान के साथ तैयार रहना होगा
जी हाँ, वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर किसी कुत्ते या बिल्ली को कोरोना है तो, उनसे इंसानों में भी कोरोना होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में इससे पहले कि यह व्यापक तौर पर फ़ैल जाए हमें इसके समाधान के साथ तैयार रहना होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस तो पहले से ही इस तरह की वैक्सीन पर काम कर रहा है।
नियमों का पालन न करना जान पर भारी पड़ेगा
वैज्ञानिकों ने चेताया है कि cats, dogs, mink, wild और domesticated species SARS-CoV-2 से संक्रमित हो सकते हैं। नए कोरोना variants के खिलाफ सावधानी बरतने की अपील की गयी है। नियमों का पालन न करना जान पर भारी पड़ सकता है।